News Room Post

Small Savings Schemes: सरकार का छोटी बचत योजनाओं पर निवेश करने वालों को तोहफा, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानिए नई दरें

Small Savings Schemes: छोटी बचत स्कीम में इजाफा की गई ये ब्याज दरें अप्रैल- जून 2023 से लागू होगी। सरकार ने Monthly Income Scheme में 7.1 प्रतिशत से बढ़कर 7.4% किया गया है। इसके अलावा किसान विकास पत्र (KVP) में 7.2 प्रतिशत से इजाफा कर 7.5 फीसदी, सुकन्या योजना 7.6% से बढ़कर 8.0 फीसदी, National Saving Certificate 7.0 प्रतिशत से बढ़कर 7.7 % का इजाफा किया है।

pm modi smiling

नई दिल्ली। आजकल हर कोई अपना पैसे बचाने के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Savings Schemes) के जरिए निवेश करता है। जिसके भविष्य में कभी मुश्किल वक्त में उन पैसों का इस्तेमाल कर सके। इसी क्रम में छोटी बचत योजनाओं पर निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्मॉल सेविंग स्कीम के निवेशकों को अच्छी न्यूज दी है। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। बता दें कि ये इजाफा दर सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजन स्कीम, किसान विकास पत्र जैसे कई स्कीमों पर किया गया हैं।

हालांकि यह बढ़ोतरी पीपीएफ (PPF) और और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की दरों कोई चेंज नहीं किया है। छोटी बचत स्कीम में इजाफा की गई ये ब्याज दरें अप्रैल- जून 2023 से लागू होगी। सरकार ने Post Office Monthly Income Scheme में 7.1 प्रतिशत से बढ़कर 7.4% किया गया है। इसके अलावा किसान विकास पत्र (KVP) में 7.2 प्रतिशत से इजाफा कर 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है इसके अलावा मैच्योरिटी अवधि को 120 माह घटाकर 115 महीने किया है।

वहीं सुकन्या योजना 7.6% से बढ़कर 8.0 फीसदी, National Saving Certificate 7.0 प्रतिशत से बढ़कर 7.7 % का इजाफा किया है। बता दें कि सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट भी ही किया है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन स्कीम में 8.00% से 8.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गया अधिसूचना-

Exit mobile version