News Room Post

Maharashtra: उद्धव सरकार पर जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

Bhagat singh Koshiyari

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat singh Koshyari) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को फिलहाल HN रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हालांकि अभी तक उनकी तबीयत कैसी है, उनको कोविड के कितने गंभीर या सामान्य लक्षण हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बता दें, महाराष्ट्र में मौजूदा वक्त में उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किलों में घिरी हुई है। ठाकरे के मंत्री बागी रूख अपना चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि उनके साथ शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 40 विधायक भी हैं। ये सभी लोग इस वक्त असम के गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं। महाराष्ट्र में हुए MLC चुनाव में कुछ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की थी जिसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला था।

इसके बाद ही एकनाथ शिंदे और बाकी विधायक को पहले ही गुजरात लेकर चले गए थे। एक दिन पहले जहां सभी विधायक सूरत में रुके थे तो वहीं, अब वो लोग सूरत से गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। उधर मुंबई में अपने बाकी विधायकों को बचाए रखने के लिए उद्धव ठाकरे ने उन्हें होटल में पहुंचा दिया है। एकनाथ शिंदे के एक बाद एक किए जा रहे दावे उद्धव सरकार पर लटकी तलवार को धीरे-धीरे नीचे ला रहे हैं।

आपको बता दें, इन बागी विधायकों को गुवाहाटी एयरपोर्ट के पास ही रैडिसन ब्लू होटल में रखा गया है। सुरक्षा का सख्त पहरा दिया जा रहा है। सरकार के खिलाफ बागी हो चुके इन विधायकों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। माना जा रहा है आने वाले कुछ समय में बागी विधायकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Exit mobile version