News Room Post

West Bengal: शहीद सुबोध घोष के घर पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़, अरिंदम भट्टाचार्य, दी श्रद्धांजलि

Govr. WB Jagdeep Dhankhar2

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ और पूर्वी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और उनकी पत्नी अनुपमा चौहान, भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार और टीएमसी से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने 59 मेड रेजिमेंट के शहीद जवान सुबोध घोष के परिवार से मिलने नादिया के रघुनाथपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर सभी ने शहीद सुबोध घोष को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ पहुंचे सभी लोगों ने शहीद के परिवार वालों से आज सुबह 11 बजे मुलाकात की। सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और इसके साथ ही परिवार को सांत्वना देने के साथ उन्हें हर तरह की सहायता का वादा किया। आपको बता दें कि यहां शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे विधायक अरिंदम भट्टाचार्य राज्य की शांतिपुर विधानसभा सीट से टीएमसी के विधायक थे जिन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। यह शांतिपुर विधानसभा सीट नदिया जिले में ही पड़ती है और इसी के अंतगर्त शहीद सुबोध घोष का गांव भी आता है।

पश्चिम बंगाल के नादिया के रघुनाथपुर गांव के रहनेवाले 24 साल के सुबोध की शहादत पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में हो गई थी। इस फायरिंग में 5 जवानों की शहादत हो गई थी इसमें सुबोध घोष ने भी अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहादत से कुछ दिन पहले ही सुबोध पिता बने थे। शहीद गनर सुबोध घोष ऊरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई नापाक फायरिंग में नवंबर के महीने में शहीद हो गए थे।

Exit mobile version