News Room Post

Dahi Handi 2023: मुंबई में गोविंदा पथक ने पेश की एकता और भाईचारे की मिसाल, माहिम दरगाह पर लहराया तिरंगा

Dahi Handi 2023: आज जब देशभर में दही हांडी की धूम है तो सोशल मीडिया पर लगातार इससे जुड़े वीडियोज सामने आ रहे हैं। दही हांडी के मौके पर मुंबई के माहिम दरगाह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मटकी फोड़ने वाले गोविंदा पथक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए नजर आ रहे हैं।

Dahi Handi 2023

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मायानगरी मुंबई में तो इस त्योहार की खास धूम देखी जाती है। मुंबई में कई जगहें ऐसी हैं जहां पर दही हांड़ी काफी खास और विशाल अंदाज में मनाई जाती है। देशभर से लोग इन्हें देखने के लिए पहुंचते है। आज जब देशभर में दही हांडी की धूम है तो सोशल मीडिया पर लगातार इससे जुड़े वीडियोज सामने आ रहे हैं। दही हांडी के मौके पर मुंबई के माहिम दरगाह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मटकी फोड़ने वाले गोविंदा पथक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या है वीडियो में…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि मुंबई के माहिम इलाके में स्थित सूफी संत मखदूम शाह बाबा के दरगाह की देहलीज के सामने गोविंदा पथक ने अपना दही हांड़ी उत्सव जैसा झुंड बनाया लेकिन मटकी फोड़ने की जगह देश का झंडा लहराया। इसी दौरान का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें गोविंदा पथक झुंड बनाए हुए नजर आ रहे हैं और सबसे ऊपर मौजूद शख्स दरगाह के आगे हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। अब इसके जरिए गोविंदा पथक ने भाईचारे और सम्मान की मिसाल पेश की है।

इन जगहों पर हुआ विवाद

नालंदा में विवाद- नालंदा में तो जन्माष्टमी पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि बुधवार रात नालंदा के इस्लामपुर में भाजपा नेता महेंद्र यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के लिए भोजपुरी गायक गुंजन सिंह को भी बुलाया गया था ऐसे में लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। इस कार्यक्रम में कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन थोड़े समय बाद विवाद होने लगा। भीड़ अनियंत्रित होने लगी तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

सूरत में स्टंट पर भारी- सूरत में भी जन्माष्टमी के मौके पर एक स्टंट बाज को स्टंट करना भारी पड़ गया। हुआ कुछ यूं था कि एक स्टंट बाज फायर स्टंट कर रहा था लेकिन तभी स्टंट करते हुए उनका शरीर आग की चपेट में आ जाता है। हालांकि गनीमत ये रहती है कि शख्स पर आग ज्यादा असर नहीं करती और कुछ ही सेकंड्स में बुझ जाती है लेकिन अगर आग बुझती नहीं तो ये जानलेवा भी हो सकता था।

Exit mobile version