News Room Post

Tapasya Of Modi: 9 दिन तक सिर्फ पानी पर गुजारा, लेकिन ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में ले रहे हिस्सा, आखिर कैसे इतनी ऊर्जा लाते हैं PM मोदी!

PM Modi

नई दिल्ली। दो दिन का गुजरात दौरा। एक के बाद एक तमाम कार्यक्रम। तपती धूप में यहां से वहां की दौड़। फिर रात में बिना माइक के लोगों को संबोधन और आज सुबह दिल्ली में 5जी की लॉन्चिंग। ये सारा कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी का है। आप कहेंगे कि इसमें भला क्या खास है! वो पीएम हैं, तो कार्यक्रम में हिस्सा तो लेंगे ही। आपकी बात सही है, लेकिन लगातार होते इन कार्यक्रमों में पीएम मोदी का शिरकत करना एक मायने में खास है। खास इसलिए कि अभी नवरात्रि चल रही है। इस दौरान मोदी भोजन नहीं करते। वो पूरे 9 दिन सिर्फ पानी पीकर ही रहते हैं। मोदी 72 साल के हैं। इस उम्र में भी उनकी स्फूर्ति और ऊर्जा की काफी चर्चा होती है।

मोदी 29 और 30 सितंबर को गुजरात में थे। उन्होंने गुजरात पहुंचने के बाद तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। नेशनल गेम्स के उद्घाटन से लेकर गरबा स्थल तक वो गुरुवार को गए। शुक्रवार को भी उनका टाइट शेड्यूल था। सुबह पहले मोदी ने अहमदाबाद से मुंबई तक तेज रफ्तार वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो के नए सेक्शन का उद्घाटन किया। अहमदाबाद में ही मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। फिर तपती धूप में अंबाजी में सड़क किनारे खड़े अपने हजारों समर्थकों के लिए रोड शो भी करते रहे। दोपहर बाद अंबाजी मंदिर और गब्बर तीर्थ में उन्होंने दर्शन-पूजन और आरती भी की।

गुजरात से सीधे मोदी राजस्थान के आबू रोड पहुंचे। यहां पहुंचने में उन्हें देर हो गई। जिसके बाद मोदी ने मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। माइक का इस्तेमाल न करने के नियम का पालन करते हुए उन्होंने किसी तरह लोगों को संबोधित किया और फिर दिल्ली लौटे। आज सुबह फिर दिल्ली में 5जी की लॉन्चिंग में मोदी मौजूद रहे। आज नवरात्रि की षष्ठी है और पीएम मोदी सिर्फ पानी पीकर मातारानी के प्रति अपनी श्रद्धा जता रहे हैं। ऐसे में उनके ताबड़तोड़ कार्यक्रम हैरत में डालने वाले हैं। हालांकि, मोदी कई बार कह चुके हैं कि जनता की सेवा करने के लिए वो दिन और रात में भेद नहीं करते। उनका कहना है कि जनता की सेवा का जज्बा ही उनको उत्साह देता है। फिर भी सिर्फ पानी के सहारे 9 दिन जीवन काटना और उस दौरान इतनी दौड़धूप आसान बात तो नहीं ही है।

Exit mobile version