News Room Post

GST Council Meeting: कैंसर दवाओं पर जीएसटी कम, हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स घटाने की भी बन रही योजना, जानिए GST काउंसिल की बैठक में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली। सोमवार को आयोजित Goods and Services Tax (GST) काउंसिल की 54वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अध्यक्षता की। इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट का रहा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% तक GST को घटाया जा सकता है। इस विषय पर आगे विचार के लिए एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया गया है। अगली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मोदी सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की है। वर्तमान में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर 18% GST लगता है। यदि सरकार इस पर GST को घटा देती है या हटा देती है, तो इससे लोगों को सस्ता इंश्योरेंस प्राप्त होगा और देश में इंश्योरेंस प्रोडक्ट की डिमांड में वृद्धि होगी।

GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। फिटमेंट कमिटी, जो कि केंद्र और राज्य टैक्स अधिकारियों से मिलकर बनी है, लाइफ, हेल्थ और री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST और रेवेन्यू से जुड़ी एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। दिल्ली में हुई बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। दिल्ली सरकार में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही आतिशी ने कहा, “हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर GST हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। इस पर आगे विचार करने के लिए एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया जाएगा।”

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि बैठक में रिसर्च ग्रांट पर GST हटाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है, जो रिसर्च करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करेगा। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि उनकी सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस पर GST घटाने का प्रस्ताव रखा था। वर्तमान में इस पर 18% GST लगाया जाता है, जिसे घटाकर 5% करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इससे लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। अगली GST काउंसिल की बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस पर GST हटाने के विषय पर विचार किया जाएगा। नए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।


जुलाई में GST कलेक्शन में 10.3% की वृद्धि

जुलाई 2024 में GST कलेक्शन में 10.3% की वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार ने बताया कि अगस्त 2024 में GST से 1,74,962 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जो सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी दर्शाता है। अगस्त का कलेक्शन अब तक किसी भी महीने में जुटाए गए चौथे सबसे बड़े कलेक्शन के रूप में दर्ज किया गया है।

कब हुई थी GST की शुरुआत?

GST को 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के 17 टैक्स और 13 उपकर (Cess) को हटा दिया गया था। GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है, जो पहले के कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए लागू किया गया था। GST चार स्लैब्स में आता है—5%, 12%, 18%, और 28%।

Exit mobile version