News Room Post

Fact Check: ओडिशा में घूम रहा ‘बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम या कोई और…’ जानिए वायरल वीडियो का सच

Umesh Pal Case: बता दें कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम 75 दिनों से फरार है। शूटर पर 5 लाख का इनाम भी रखा गया है। लेकिन अब तक पुलिस माफिया अतीक के गुर्गे को पकड़ नहीं पाई है। उसके सहयोगी लगातार गुड्डू मुस्लिम की फरारी में मदद कर रहे है। पुलिस को बमबाज की लोकेशन का पता चलता है लेकिन तब तक वो अपने मददगारों की वजह से लोकेशन बदल देता है। 

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के शूटर गुड्डू मुस्‍लिम का वीडियो वायरल होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि ओडिशा के बरगढ़ की गलियों में अतीक का शूटर गुड्डू मुस्लिम घूमता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में शख्स व्हाइट शर्टऔर ब्लैक पैंट में नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज 12 अप्रैल का बताया जा रहा है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम है या नहीं। इसको लेकर सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल वीडियो में दिखा रहा शख्स शेख हामिद मोहम्मद है। शेख हामिद ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुड्डू मुस्लिम नहीं बल्कि वो खुद है। उन्होंने चलने वाला सीन भी रीक्रिएट किया। जिससे साफ हो गया है कि वीडियो में दिखा रहा शख्स गुड्डू मुस्लिम नहीं है।

बता दें कि पुलिस उमेश पाल की हत्या के बाद से बमबाज को लगातार ट्रैक कर रही है। पुलिस के मुताबिक जो रूट ट्रैक हुआ था उसमें गुड्डू मुस्लिम के प्रयागराज से झांसी भागने की बात सामने आई थी। झांसी के बाद अजमेर, अजमेर के बाद मेरठ गया और वहां से दिल्ली भाग गया था। दिल्ली के बाद बिहार के भागलपुर फरार हुआ। वहां से पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा भाग गया था।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बमबाज गुड्डू मुस्लिम 75 दिनों से फरार हैं। शूटर पर 5 लाख का इनाम भी रखा गया है। लेकिन अब तक पुलिस माफिया अतीक के गुर्गे को पकड़ नहीं पाई है। उसके सहयोगी लगातार गुड्डू मुस्लिम की फरारी में मदद कर रहे है। पुलिस को बमबाज की लोकेशन का पता चलता है लेकिन तब तक वो अपने मददगारों की वजह से लोकेशन बदल देता है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या माफिया अतीक के शूटर ने सरेआम कर दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। गुड्डू मुस्लिम वही शख्स है जिसने उमेश पाल की हत्या के वक्त सरेआम बम बरसाए थे। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है।

Exit mobile version