News Room Post

Gujarat: CM बनने से पहले एक्शन में भूपेंद्र पटेल, जामनगर बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू का दिया निर्देश

BHUPENDRA

नई दिल्ली। विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक से पहले सीएम पद की रेस में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, वर्तमान डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और पुरुषोतम रुपाला का नाम आगे चल रहा था लेकिन पार्टी ने सभी को चौकाते हुए भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। सीएम चुने जाने के बाद आज भूपेंद्र पटेल को उन्हें शपथ लेनी है लेकिन शपथ ग्रहण से पहले ही भूपेंद्र पटेल एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं।

गुजरात के जामनगर इलाके में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) के कारण गांवों फंसे लोगों को लेकर बाद भूपेंद्र पटेल कलेक्टर से बात की इसके साथ ही उन्होंने तुरंत रेस्क्यू करने का निर्देश भी दिया है। दरअसल, गुजरात के जामनगर, राजकोट समेत कई इलाकों लगातार हो रही बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं। सोमवार को जामनगर जिले में कुछ लोगों के फंसे होने की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने जिला कलेक्टर से बात कर जल्द से जल्द रेस्क्यू मिशन पूरा करने को कहा है। वहीं भूपेंद्र पटेल के निर्देश के बाद प्रशासन भी लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

हेलिकॉप्टर से हो रहा रेस्क्यू

लगातार हो रही बारिश के बाद से ही जामनगर और आसपास के इलाकों में नदियां उफान पर हैं। कई नदियों का जलस्तर खतरे का निशान से उपर बना हुआ है। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी परेशानी को देखते हुए नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जल्द से जल्द लोगों को सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। बढ़े हुए जलस्तर के कारण गाड़ियों से रेस्क्यू नहीं किया जा सकता ऐसे में जो लोग छत पर फंसे हुए हैं, उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

Exit mobile version