News Room Post

Gujarat: हाथ में बंदूक लेकर कर रहे थे बाइक स्टंट, पुलिस ने दबोचा तो हाथ जोड़कर मांग रहे माफी (वीडियो)

gujarat boys

नई दिल्ली। सोशल पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो तेजी से वायरल होता रहता है। इसी बीच गुजरात के सूरत में दो युवाओं का बाइक में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों बिना हेल्मेट पहने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं स्टंट करते वक्त युवक के हाथ में बंदूक भी नजर आ रही है और सिगरेट पीते हुए भी दिख रहे हैं। ये वीडियो 14 दिसंबर का बताया जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई।

वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात पुलिस कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा है। इस जानकारी खुद राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि, दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ये वीडियो 14 दिसंबर का है जिसमें युवक हाथ में पिस्टल और मुंह से सिगरेट फूंकते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले के आने के बाद हम काफी गंभीर है।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब कोई शख्स स्टंटगिरी दिखाने के मामले को लेकर सामने आया हो, बल्कि इससे पहले भी इस तरह के बेशुमार वीडियो सामने आ चुके हैं , जिसमें कुछ लोग स्टंट गिरी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तरह के मामलों में हमेशा ही देखा जाता है कि पुलिस-प्रशासन अपनी सख्ती का परिचय देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने में ही विश्वास रखती है। आमतौर पर देखा जाता है कि इस तरह के लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर कोई खौफ नहीं होता है और अपनी उलजुलूल हरकतों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं।

Exit mobile version