News Room Post

Gujarat: कोरोना की चपेट में आए CM विजय रूपाणी, अस्पताल में भर्ती

Gujarat: गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) कोरोना की चपेट आ गए है। बता दें कि सीएम रूपाणी रविवार को वडोदरा (Vadodara) में चुनावी भाषण देते समय मंच पर गिर पड़े थे।

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) कोरोना की चपेट आ गए है। बता दें कि सीएम रूपाणी रविवार को वडोदरा (Vadodara) में चुनावी भाषण देते समय मंच पर गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया था। आज वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान सीएम रूपाणी से पीएम मोदी ने नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा था।

रुपाणी की तबीयत को लेकर जानकारी मिली है कि, सीएम रूपाणी की तबियत पिछले दो दिनों से खराब चल रही है। इसके चलते रविवार को उन्हें अहमदाबाद के ‘यूएन मेहता अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉ. आरके पटेल ने रुपाणी के स्वास्थ्य को लेकर कहा था, ‘‘ सीएम रूपाणी थकान और पानी की कमी की वजह से बेहोश हो गए। हमने उनकी सभी जांच की और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं।’’ हालांकि आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

बता दें कि रूपाणी जिस रैली में बेहोश हुए, वह रविवार को वड़ोदरा में हुई थी। यह उनकी तीसरी राजनीतिक रैली थी। वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे, जबकि नगरपालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे।

CM Vijay Rupani

गुजरात में वैक्सीन अभियान को लेकर सीएम रुपाणी ने कहा था-

वहीं इससे पहले पिछले महीने गुजरात में कोरोना वैक्सीन अभियान को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने टीकाकरण को लेकर प्रदेश की जनता को बेहद सुखद जानकारी दी थी। रुपाणी ने बताया था कि प्रदेश की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था कोरोना टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से अपनी तैयारी में जुटी हुई है। COVID-19 टीकाकरण की तैयारी राज्य में पूरी कर ली गई है।

Exit mobile version