News Room Post

Gujarat Election 2022: ‘मैंने यह गुजरात बनाया है’ वलसाड में रोड शो को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आने वाले महीने में गुजरात में चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी विपक्षी दल चाहे वह कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, वहां पर जाकर चुनावी जनसभा कर रही हैं और अपने अपने स्टार प्रचारकों के साथ लगातार रोड शो कर रहे हैं। इस बीच आज (रविवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो किया। इसके बाद वे वलसाड पहुंचे। यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में नया चुनावी नारा दिया- ‘मैंने यह गुजरात बनाया है।’

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का योगदान गुजरात को बनाने में सर्वाधिक है, आज जो हम गुजरात देखते हैं वह पीएम मोदी के गुजरात के सीएम रहते हुए कार्यकाल के दौरान बनाया गया था। इसके साथ ही उन्होंने वलसाड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के युवाओं ने अब जिम्मेदारी समझ ली है। उन्होंने कमान अपने हाथ में ले ली है। गुजरात में नफरत फैलाने वालों को कभी नहीं चुना गया है। कुछ लोग गुजरात को बदनाम करने में लगे हुए हैं। गुजरात के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो और जनसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद पहली बार है। ऐसे में उनके हर एक भाषण भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा गुजरात उन सभी विभाजनकारी ताकतों का सफाया कर देगा जिन्होंने अपने पिछले 20 साल राज्य को बदनाम करने में लगाए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपनी रैली की शुरुआत गुजरात में अपने आदिवासी भाइयों के आशीर्वाद के साथ कर रहा हूं। गुजरात मुझे इस बार रिकॉर्ड बनाने के लिए जिता रहा है। मैं इसकी पूरी उम्मीद करता हूं।

गुजरात में दो चरणों में संपन्न होंगे मतदान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाने हैं। पहला चरण 1 दिसंबर को होगा तो दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा। वहीं दोनों प्रदेशों के परिणाम 8 दिसंबर को आने हैं।

Exit mobile version