News Room Post

Gujarat Politics : AAP नेता कंचन जरीवाला ने अपनी पार्टी की खोल दी पोल, बताया इस वजह से चुनाव से हटा पीछे

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले गुजरात की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार हमलावर रुख अपना रही हैं। सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर किसी तरह की किडनैपिंग या दबाव के आरोपों को भी खारिज कर दिया। दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप के तमाम नेताओं ने जरीवाला को किडनैप करने और परिवार वालों को धमकी मिलने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

आपको बता दें कि जरीवाला ने मीडिया के सामने एक बयान जारी कर बताया, ‘लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं देश विरोधी और गुजरात विरोधी पार्टी का उम्मीदवार क्यों बना। मैंने अपनी अंतररात्मा की आवाज पर बिना दबाव के पर्चा वापस ले लिया है।’ नामांकन वापस लेने के बाद कंचन जरीवाला ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि किसी के दबाव में नामांकन वापस नहीं लिया और न ही इसके लिए उनका परिवार का अपहरण किया गया था।

इसके अलावा आप के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने ये भी साफ तौर पर कहा, ‘पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और लोगों के आम आदमी पार्टी के खिलाफ आने वाले ओपिनियन के चलते और पारिवारिक कारणों से नामांरन वापस लिया।’ उन्होंने बताया, ‘नामांकन भरने के बाद मैंने लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि वो मेरा सपोर्ट इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि मैं आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं। मैं अपने समाज के लोगों के पास गया तो उन्होंने बोला कि ये राष्ट्रीय विरोधी पार्टी है इसलिए मैं मानसिक तनाव में चला गया था। फिर मैंने उम्मीदवारी वापस ले ली।’

आपको बता दें कि इससे पहले आबकारी मामले में सीबीआई के जाल में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जरीवाला और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार से लापता हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘बीजेपी गुजरात चुनाव में बुरी तरह हार रही है और वह परेशान होकर इतने निचले स्तर पर गिर गई कि उसने सूरत पूर्व से हमारे उम्मीदवार का अपहरण कर लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हार के डर से बीजेपी के गुंडों ने सूरत से आप के उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण कर लिया।’

 

Exit mobile version