News Room Post

गुजरात सरकार कोरोना काल में बखूबी निभा रही अपना कर्तव्य, प्रवासियों का भी रख रही अच्छा ख्याल

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात देश का ऐसा राज्य है जहां कोरोना ने अपने पैर तेजी से पसारे हैं। लेकिन इस सबके बीच गुजरात सरकार का प्रयास काफी सराहनीय रहा है। गुजरात सरकार अपनी जनता के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों का भी खास ख्याल रख रही है।

गुजरात सरकार हमेशा से प्रवासी मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनको हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य राज्य की सरकार द्वारा किया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण है दिन-ब-दिन राज्य से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य तक सुरक्षित पहुंचाने का गुजरात सरकार का संकल्प। गुजरात सरकार के आंकड़ों की मानें तो 20 मई की मध्य रात्रि तक पूरे देश में 2023 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया जिसमें से गुजरात से केवल 633 ट्रेनें चली जिसके द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में श्रमिकों को पहुंचाया गया। जिसके  जरिए यूपी, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड जैसे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को ट्रेनों के जरिए उनके राज्य वापिस भेजा गया।

वहीं इससे पहले  17 मई की मध्य रात्रि तक समग्र देश में 1382 श्रमिक  ट्रेनों का परिचालन किया गया जिसमें से गुजरात से केवल 476 ट्रेनें चली थी जिसके द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में श्रमिकों को पहुंचाया गया था। इसमें से यूपी के लिए 335 ट्रेन, बिहार के लिए 53, ओडिशा के लिए 37, मध्य प्रदेश के लिए 25, झारखंड के लिए 14, छत्तीसगढ़ के लिए 7 और उत्तराखंड के लिए 5 श्रमिक ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य वापिस भेजा गया था।

 

वहीं गुजरात की विजय रुपाणी सरकार के द्वारा दो दिन पहले जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले 50 दिनों में एस टी निगम के द्वारा 10 हजार से भी ज्यादा ट्रिप करके श्रमिकों को उनके जिले तक पहुंचाया गया है। इसके लिए गुजरात सरकार की तरफ से एस टी निगम के ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया।

वहीं गुजरात सरकार की मानें तो अहमदाबाद के लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा 30 हजार के लगभग ऑर्डर किये और 8.5 करोड़ रुपए का कैशलेश पेमेन्ट किया। 7 दिनों के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने के बाद भी अहमदाबाद के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया।

बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को मंगलवार को ही पार कर गई थी। वहीं बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,06,750 हो चुकी है। वहीं मरने वालों की संख्या 3303 हो गई है।

Exit mobile version