News Room Post

UP: सप्लीमेंट के नाम पर नशीला पर्दाथ देकर करता था जिम ट्रेनर ‘गंदी हरकत’, महिला की शिकायत पर जांच शुरु

UP: महिला ने जिम ट्रेनर पर आरोप लगाया है कि उसे सप्लीमेंट के नाम पर नशीला पर्दाथ दिया जाता था और बेसुध हालत में उसके साथ गलत हरकत की जाती थी। अब इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

UP

नई दिल्ली। क्या आप महिला हैं और वजन कम करने के लिए जिम जा रही हैं?…अगर हां तो पहले अपने जिम की अच्छी से जानकारी जुटा लें। अब जो लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों हम आपको ऐसी बात कह रहे हैं तो आपको बता दें कि मेरठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र से जिम में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने जिम ट्रेनर पर आरोप लगाया है कि उसे सप्लीमेंट के नाम पर नशीला पर्दाथ दिया जाता था और बेसुध हालत में उसके साथ गलत हरकत की जाती थी। अब इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महिला का कहना है कि उसने अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए जिम जॉइन किया था। जिम काफी नामी था तो उसे किसी तरह की कोई फिक्र नहीं थी लेकिन बाद में महिला को अहसास हुआ कि जिम में उसे सप्लीमेंट के नाम पर कुछ नशीला पर्दाथ दिया जा रहा है। महिला का कहना है कि जब सप्लीमेंट लेने के बाद वो बेसुध हो जाती थी तो उसके साथ जिम ट्रेनर अश्लिल हरकते करता था। जब महिला ने जिम ट्रेनर की इस हरकत की जानकारी बिल्डिंग की मालकिन को दी तो उन्होंने भी एक्शन लेने की बजाय धमकी देना शुरु कर दिया।

महिला का आरोप है कि उन्हें और उनके पति को इस मामले में काफी धमकियां मिल रही थी। ऐसे में अब उन्होंने परिवार के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अब इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version