News Room Post

Haldwani Arson Mastermind Arrested: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, बनभूलपुरा में उपद्रव की साजिश रचने का है आरोप

नई दिल्ली। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते दिनों हुई जबरदस्त हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। ये जानकारी अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ मलिक ने की है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड को पकड़ा है। अब्दुल मलिक 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से ही फरार था। उसके घरवाले भी लापता हैं।

अब्दुल मलिक की तरफ से अब कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई है। 27 फरवरी को हल्द्वानी एडीजे फर्स्ट के कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है। उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का केस भी दर्ज किया है। पुलिस ने बीते दिनों कोर्ट के आदेश पर अब्दुल मलिक की संपत्ति भी कुर्क करने का काम किया था। अब्दुल मलिक पर आरोप है कि उसने हल्द्वानी में सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया और जब प्रशासन ने इसे छुड़ाने की कोशिश की, तो उपद्रव मचाने की साजिश रची। बनभूलपुरा में हिंसा के दौरान 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। दर्जनों गाड़ियों और थाने को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था।

इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया था। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की थी और साफ कहा था कि हिंसा के दोषियों को वो सजा दिलाई जाएगी, जो नजीर बनेगी। बनभूलपुरा हिंसा के मामले में अब तक पुलिस 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बनभूलपुरा में सरकारी जमीन को कब्जे में लेकर वहां पुलिस चौकी भी बनाई गई है। जल्दी ही बनभूलपुरा में थाना भी स्थापित किया जाना है। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी से अब पूरे मामले की साजिश का पता चलने के आसार हैं।

Exit mobile version