News Room Post

Mumbai: ट्रेन के नीचे था बुजुर्ग का आधा शरीर, लेकिन फिर 2 मिनट बाद बाहर निकला जिंदा

mumbai train hadsa

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें एक बुजुर्ग ट्रेन के नीचे आ गए। लोग जल्दबाजी के चक्कर में लोग ट्रेन की पटरियों को पार करते हैं, जिसकी वजह से कई बार उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। हाल ही में रेलवे ट्रेक का एक वीडियो सामने आया है। ये मामला मुंबई का है। बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से लगभग सभी स्टेशनों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं, जिससे यात्री आराम से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा सकें। इसके बावाजूद ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं।

ये घटना कल्याण स्टेशन पर हुई। जहां एक बुजुर्ग मुंबई के कल्याण स्टेशन पर गए थे। उसी समय एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए उन्होंने प्लाईओवर की जगह पटरी क रास्ता चुना। जैसे ही उन्होंने ट्रैक पार किया, वैसे ही सामने से एक ट्रेन आ गई। हालांकि आनन-फानन में ड्राइवर ने भी ब्रेक मारी, लेकिन तब तक बुजुर्ग का आधे से ज्यादा शरीर ट्रेन के नीचे आ गया था।

ये मंजर देख सभी डर गए थे। लोगों को लगा कि बुजुर्ग अब नहीं बचे होंगे। लेकिन तभी कुछ लोग जल्दी से ट्रेन की ओर दौड़े। इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने भी ट्रेन को हल्का सा बैक किया। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। ट्रेन के नीचे आने के बाद भी वो पूरी तरह से सुरक्षित थे। उनको जिंदा सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद लोगों ने उनको पकड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ाया। फिलहाल उनको मामूली चोटें ही आईं हैं।

Exit mobile version