News Room Post

Bhiwani Sudden Death: हरियाणा के भिवानी में रामलीला करते वक्त हनुमान का रोल अदा कर रहा कलाकार गिरा, Video में देखिए किस तरह राम के चरणों में गंवा दी जान

भिवानी। आजकल आए दिन अचानक मौत होने की खबरें आ रही हैं। लोग खेलते, डांस करते, कोचिंग में पढ़ाई करते या खाना खाते वक्त मौत की आगोश में जा रहे हैं। ताजा घटना हरियाणा के भिवानी की है। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भिवानी में रामलीला हो रही थी। इसी दौरान हनुमान का रोल करते वक्त एक शख्स की जान चली गई। मृतक का नाम हरीश मेहता है। हरीश की अचानक मौत का जो वीडियो आया है, उसमें वो स्टेज पर हो रही रामलीला में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। वो स्टेज पर अपनी भूमिका अदा करते हुए भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के किरदारों के पास पहुंचते हैं। इसी दौरान अचानक हरीश मेहता गिर जाते हैं। स्टेज पर मौजूद लोग पहले शायद यही सोच रहे थे कि हरीश अपनी भूमिका में तल्लीन हैं और वो भगवान राम के प्रति लेटकर श्रद्धा दिखा रहे हैं, लेकिन जब हरीश नहीं उठते, तो एक साथी कलाकार उनके पास जाता है। इसके बाद ही पता चलता है कि हरीश मेहता की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक हरीश मेहता बिजली विभाग में काम करते थे और वहां जेई के पद से रिटायर हुए थे। वो रामलीला में बीते 25 साल से हनुमान की भूमिका अदा कर रहे थे। स्टेज पर ही रामलीला के दौरान हरीश की अचानक हुई मौत से उनके परिवार पर दुख का साया पड़ गया है। उनके घरवाले समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर जो शख्स ठीक-ठाक था, उसकी अचानक रामलीला के दौरान मौत आखिर क्यों हो गई। जानकारी के मुताबिक हरीश मेहता जब काफी देर तक नहीं उठे, तो स्टेज पर मौजूद लोग उनको लेकर अस्पताल गए, लेकिन वहां बताया गया कि कलाकार की तो काफी पहले ही मौत हो चुकी है।

अचानक मौतों का ये सिलसिला कोरोना की महामारी आने के बाद शुरू हुआ है। देश का शायद ही कोई हिस्सा बचा हो, जहां अचानक इस तरह मौत न हुई हो। ऐसी मौतों का अचानक बढ़ जाना तमाम सवाल खड़े कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक लोगों का खान-पान और रहन-सहन का बदलता तरीका अचानक मौतों की वजह है। हरीश मेहता की तो उम्र थी, लेकिन इस तरह अचानक जान गंवाने वालों में युवाओं की भी अच्छी-खासी संख्या है। जिन लोगों की जान अचानक गई है, वो शरीर से काफी तंदुरुस्त थे और पहले उनको दिल का दौरा वगैरा नहीं पड़ा था।

Exit mobile version