News Room Post

Central Vista Project: हरदीप पुरी ने दिया जवाब, नहीं काटी गई प्रोजेक्ट के लिए कोई पेड़, बताया कब तक पूरी हो जाएगी परियोजना

नई दिल्ली। कोरोना के तेज प्रसार के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर जारी काम को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार मीडिया और विपक्ष के द्वारा निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी तो सरकार पर हमला करते हुए कह रही है कि इस प्रोजेक्ट के पैसे से अभी देश की आपात स्थिति से निपटने में मदद मिल सकती थी लेकिन सरकार को कहां इस बात की चिंता है। इसको लेकर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट मामले में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। पुरी ने एक ट्वीट करके कहा, ‘सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट पर कांग्रेस पार्टी का ऐतराज अजीब है। सेंट्रल विस्‍टा परियोजना की लागत कई वर्षों से लगभीग 20 हजार करोड़ रुपये है। भारत सरकार ने टीकाकरण के लिए लगभग दो बार राशि आवंटित की है। देश का केवल इसी वर्ष हेल्‍थकेयर बजट 3 लाख करोड़ रुपये है। हम अपनी प्राथमिकताओं को समझते हैं।’

हरदीप पुरी ने सेंट्रल विस्‍टा मामले में कुछ और ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कांग्रेस का दोहरा रवैया रहा है। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के समय कांग्रेस पार्टी ने ही नई संसद की जरूरत बताई थी। स्‍पीकर ने वर्ष 2012 में इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय को लेटर भी लिखा था।


इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक और खबर खूब शेयर की जा रही है कि इसको तैयार करने को लेकर जमकर पेड़ों की कटाई हो रही है। इससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ने की संभावना है। अब इस खबर को विपझी पार्टी भी सरकार को घेरने के लिए हाथोंहाथ ले रहे हैं। ऐसे में इस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जमकर ऐसे सवाल उठाने वालों को सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए जवाब दिया है।


हरदीप पुरी ने इसको लेकर लिखा है कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में चल रहे काम के बारे में फर्जी फोटो और कैनार्ड पर विश्वास न करें। कोई जामुन के पेड़ नहीं हटाए गए हैं। पूरे प्रोजेक्ट में कुछ ही पेड़ों का प्रत्यारोपण किया जाएगा। कुल मिलाकर हरित आवरण बढ़ेगा। धरोहरों जैसे कि लैंप पोस्ट आदि को पुनः वैसे ही व्यवस्थित किया जाएगा।


पूरी ने आगे लिखा कि सेंट्रल विस्टा राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में एक विश्व स्तरीय सार्वजनिक स्थान होगा। परियोजना समय पर आगे बढ़ रही है। अधिक सार्वजनिक स्थान, भूनिर्माण और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह अंततः कुछ ऐसा होगा जिसपर हर भारतीय को गर्व होगा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इसमें रीफर्बिश्ड लॉन, राजपथ के साथ पक्के रास्ते, बेहतर लैंडस्केप, स्वच्छ नहरें, पर्याप्त सार्वजनिक सुविधाएं, वेंडिंग क्षेत्र, सार्वजनिक प्रदर्शन सुविधाएं, सुरक्षित सड़क क्रॉसिंग, सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए गैर-विघटनकारी सुविधाओं आदि के साथ अधिक सार्वजनिक स्थान होगा।


पूरी ने आगे लिखा कि कार्य प्रगति पर है। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में गणतंत्र दिवस परेड की मेजबानी के लिए परियोजना समय पर तैयार होगी।

Exit mobile version