News Room Post

Delhi: केजरीवाल बोले-बंद हो सिंगापुर से आ रही फ्लाइट्स, तो केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जवाब देकर ऐसे की बोलती बंद

Arvind Kejriwal And hardeep singh puri

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में अब कुछ धीमी पड़ती दिख रही है। लेकिन इन सबके बीच अब लोगों को कोरोना की एक और लहर का डर सताने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में कोरोनावायरस के नए स्‍ट्रेन के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार से सिंगापुर की सभी फ्लाइट्स रद्द करने की मांग की। जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है। बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावों को सिंगापुर के राजदूत ने ट्वीट कर खारिज कर दिया है। दूतावास ने अपने जवाब में सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान भी नत्थी किया है, जिसमें नए स्ट्रेन संबंधी खबरों को खारिज किया गया है।

Exit mobile version