News Room Post

Corona Vaccine: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का पलटवार, कहा- क्या राहुल गांधी अपनी ही पार्टी को कर रहे ट्रोल?

Rahul Gandhi and Hardeep singh

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ा ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 21 जून से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वहीं इस ऐलान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, अगर वैक्सीन सबके लिए फ्री है, तो प्राइवेट हॉस्पिटल को उसके लिए पैसे क्यों लेने चाहिए? राहुल गांधी के ट्वीट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने जवाब देते हुए उन पर तंज कसा है।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी इधर-उधर घूम रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ‘अगर सभी के लिए वैक्सीन मुफ्त है, तो निजी अस्पताल उनके लिए फीस क्यों लें?’ क्या वह वास्तव में पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार को ट्रोल कर रहे हैं?’

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।

Exit mobile version