News Room Post

अफगान संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कहा- पड़ोस की अस्थिर हालत बताती है कि क्यों जरूरी है CAA

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान की वजह संकट का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति में वहां के स्थानीय नागरिक तालिबान के आतंक की वजह से दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं। ऐसे में अफगानिस्तान में रह रहे सिखों का भारत आना जारी है। वहीं भारतीय एयरफोर्स द्वारा चलाए जा रहे  रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार भारतीयों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है। जिसमें बता दें कि अफगानिस्तान में बने संकट को देखते हुए अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में बताया है कि आखिर क्यों नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) जरूरी है। उन्होंने अपने ट्वीट में एक खबर शेयर किया है। जिसमें अफगानिस्तान से भारत लाए गए लोगों की जानकारी दी गई है। ऐसे में इसको लेकर उन्होंने सीएए को बेहद जरूरी बताया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘हमारे अस्थिर पड़ोस की ताजा घटना और जिस तरह वहां के सिख और हिंदू बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। यह स्थिति बताती है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) क्यों जरूरी है।’

बता दें कि CAA में पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक समुदायों (हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई और सिख) को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव है। वहीं काबुल का हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूएस सेना के कंट्रोल में बना हुआ है जिसकी वजह से भारत को रोज दो विमान काबुल में उतारकर अपने अपने नागरिकों को निकालने की इजाजत मिली है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से आ रहे लोगों का हिंडन एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। यहां पहुंचने वालों में कुछ नवजात भी शामिल हैं। वहीं भारत पहुंची अफ़ग़ानिस्तान की एक नागरिक ने कहा कि, “अफ़ग़ानिस्तान में रहना बहुत मुश्किल हो गया था इसलिए मैं भारत आई हूं। मैं यहां अपनी बेटी, दामाद और उसके बच्चों के साथ आई हूं। मैं अपने घर वापस नहीं जा सकती हूं क्योंकि तालिबान ने मेरे घर को जला दिया है। मैं भारत सरकार को धन्यवाद करती हूं।”

Exit mobile version