News Room Post

Fifa World Cup 2022: भगोड़े जाकिर नाइक को कतर बुलाए जाने पर भड़के हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली। भड़काऊ भाषणों की फैक्ट्री चलाने वाले जाकिर नाइक को फीफा वर्ल्ड कप में आमंत्रित किए जाने पर बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जाकिर मलेशियाई नागरिक है। आप उसे कहीं भी बुला सकते हैं, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि उसे उस मंच पर बुलाने का क्या अर्थ है, जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी हरदीप सिंह पुरी के अलावा कई अन्य लोग भी जाकिर के आमंत्रण पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग सहित भारत के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने के आरोप लग चुके हैं। भारत में उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। फिलहाल नाइक कई सालों से मलेशिया में ही रह रहा है। उसके भारत आने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। जाकिर नाइक पर भारत पर अभद्र टिप्पणी के आरोप लग चुके हैं। यही नहीं, जाकिर पर धार्मिक उन्माद को भड़काने का भी आरोप लग चुका है।

आमतौर पर जाकिर जिस तरह के बयान देता है, उससे समाज में वैमनस्यता बढ़ती है, जिसे ध्यान में रखते हुए कई वर्ष पहले उसके भारत आने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। वहीं अब कतर में फीफा वर्ल्ड कप में जाकिर को आमंत्रित किए जाने पर भारत की तरफ से आपत्ति जताई गई है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में भारत की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया देखने को मिलती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि जाकिर नाइक के अलावा हरदीप सिंह पुरी ने सत्येंद्र के मसाज वाले वीडियो को लेकर भी आप सरकार को आड़े हाथों लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वीडियो में जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज करता हुआ नजर आ रहा है, जरा आप यह जान लीजिए कि उसके ऊपर किस तरह के गंभीर लग चुके हैं। वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि सत्येंद्र जैन मसाज नहीं, बल्कि फिजियोथेरेपी करवा रहे हैं, क्योंकि वो पिछले कई दिनों से बीमार हैं। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर दोनों ही दलों के बीच जुबानी जंग जारी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version