News Room Post

Haridwar Kumbh 2021: इस बार कुंभ मेले का हो इस तरह आयोजन कि भविष्य में कोई उठा ना पाए सवाल: सीएम रावत

CM Rawat Meeting

नई दिल्ली। शनिवार को शासन के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ-2021 को लेकर समीक्षा की। कोविड के दौरान पड़ने वाले कुंभ मेले को देखते हुए मुख्यमंत्री रावत ने इस बार मेले में एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री रावत ने कुंभ में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें ना आए, इसके लिए आयुक्त गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस बार कुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम रावत काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। दरअसल रावत चाहते हैं कि, इस बार कुंभ मेले का आयोजन इस तरह हो कि आगे चलकर कोई भी इसे लेकर सवाल ना उठा पाए।

सीएम रावत ने इसको लेकर निर्देश दिया है कि इस बार इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया ताकि भविष्य में कोई भी कुंभ को लेकर उनके कार्यों को लेकर किसी प्रकार के प्रश्न चिन्ह ना लगा पाए। बता दें कि हरिद्वार में अगले साल कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कुंभ का आयोजन चुनौती भी बना हुआ है। कोरोना महामारी के बीच कुंभ के सफल आयोजन के लिए सरकार भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। सरकार कुंभ में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने देना चाहती है।

Exit mobile version