News Room Post

Uttarakhand: तीरथ सिंह के इस्तीफे पर हरीश रावत का वार, कहा- BJP को कानून का पता नहीं, उत्तराखंड पर थोपा 1 और CM

HARISH RAVAT

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बता दें, संवैधानिक बाध्यता के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीती रात अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इसी कदम पर उनकी आलोचना करते हुए कहा की कानून की पूरी जानकारी ना होने के कारण राज्य के ऊपर एक और मुख्यमंत्री थोप दिया गया जिसका अर्थ यह होता है कि 5 साल में भाजपा उत्तराखंड को तीन मुख्यमंत्री दे रही हैं।

हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा है, ‘इससे बड़ा झूठ क्‍या हो सकता है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उत्तराखंड में उपचुनाव नहीं हो सकते और संवैधानिक बाध्‍यता के कारण मुख्‍यमंत्री इस्‍तीफा दे रहे हैं। वास्‍तविकता यह है कि उसी कोरोना काल में पहले भी उपचुनाव हुए हैं, सल्‍ट का उपचुनाव हुआ है और मुख्‍यमंत्री जी वहां से भी चुनाव लड़ सकते थे, कहीं और से भी इस्‍तीफा करवा करके वहां से चुनाव लड़ सकते थे।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्‍तीफे पर कुछ नहीं बोले तीरथ सिंह रावत

इससे पहले, शुक्रवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी जिसमें तीरथ सिंह रावत ने सरकार की तारीफों में पुल बांधे थे। जिसके कुछ देर बाद रावत वहां से उठकर चले गए। ऐसा माना जा रहा था रावत इस दौरान अपने इस्तीफे की खबर पर कुछ जानकारी देंगे लेकिन उन्होंने किसी से सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

गौरतलब हो कि, संवैधानिक बाध्‍यता के चलते बीती रात उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। आज यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून आएंगे। जिसके बाद दोपहर 3 बजे विधायकों की मीटिंग होगी। इस मीटिंग के लिए भाजपा के सभी सभी विधायकों को देहरादून में मौजूद रहने का निर्देश भी दिया गया है।

Exit mobile version