News Room Post

स्वास्थ्य मंत्री ने किया जीटीबी अस्पताल का दौरा, कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर दिया बड़ा बयान

Corona Vaccine Dry Run: शनिवार  सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने जीटीबी अस्पताल ( GTB Hospital) का दौरा किया और ड्राई रन का जायजा लिया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत की।

Union Health Minister Dr Harsh Vardhan

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में ही देशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ड्राई रन शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तीन जगहों पर ड्राई रन चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार  सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने जीटीबी अस्पताल ( GTB Hospital) का दौरा किया और ड्राई रन का जायजा लिया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत की।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की लोगों से अपील

वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। भारत की सरकार देश के लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। पोलियो टीकाकरण के दौरान भी विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवा लिया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है।

वहीं केंद्रीय दिल्ली के जिलाधिकारी का कहना है कि केंद्रीय दिल्ली में 77 वैक्सीनेशन केंद्रों की पहचान कर ली गई है। भारत सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम टीके के परिवहन सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं।

आपको बता दें, साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। बता दें, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन देश की पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है और इसे जल्द ही लगाना शुरू कर दिया जाएगा।

Exit mobile version