News Room Post

Agriculture Bills: कृषि बिल के विरोध में हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। कृषि से संबंधित बिल को लेकर अब एनडीए (NDA) में फूट पड़ते दिख दे रही है। मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने कृषि बिलों के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) अध्यादेश का विरोध कर रही है।  गुरुवार को जब बिल को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने विरोध किया।

सुखबीर बादल ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में सरकार से इस्तीफा देंगी। बता दें कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र प्रतिनिधि हैं। हालांकि, शिरोमणि अकाली दल का सरकार को समर्थन जारी रहेगा।

सुखबीर बादल ने कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है और वह कृषि संबंधी इन विधेयकों का विरोध करती है।’ निचले सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘ शिरोमणि अकाली दल ने कभी भी यू-टर्न नहीं लिया।’

sukhbir singh badal

कृषि अध्यादेश पर कांग्रेस, शिअद का यू-टर्न हमारी जीत : भगवंत मान

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने यहां गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश पर सरकार की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस ने यू-टर्न ले लिया है और यह अध्यादेश का विरोध कर रही आप की जीत है।

इससे पहले गुरुवार को कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को लोकसभा में पेश किया गया। कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक के फायदे गिनाए और बताया कि ये किसानों के लाभ के लिए हैं।

Exit mobile version