News Room Post

Haryana: कृष्ण भक्ति में लीन होना चाहती हैं अंबाला की IPS ऑफिसर भारती अरोड़ा, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए लिखा पत्र

bharti

नई दिल्ली। हरियाणा के अंबाला रेंज की पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात भारती अरोड़ा अब कृष्ण भक्ति में लीन होना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या वीआरएस की मांग भी की है। वरिष्ठ आईपीएस का इस मामले में कहना है कि वह अपना बाकी बचा जीवन भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं। गौरतलब है कि भारती अरोड़ा पिछले 23 सालों से अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस दौरान अरोड़ा ने कई साहसिक कार्यों को भी अंजाम दिया है।

भारती अरोड़ा ने लिखा पत्र

सामने आई खबरों के मुताबिक, भारती अरोड़ा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया है। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के माध्यम से मुख्य सचिव विजय वर्धन को भेजे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘मैं 50 साल की उम्र में स्वेच्छा से अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 के नियम 16 (2) के तहत 1 अगस्त, 2021 से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करती हूं’।

1998 Batch से IPS बनी हैं अरोड़ा

बता दें कि IPS भारती अरोड़ा ने कहा कि अब वह जीवन के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती हैं। वह गुरु नानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई, सूफी जैसे पवित्र संतों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहती हैं, और अपना बाकी जीवन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में समर्पित करना चाहती है। हमेशा अपनी सेवा को अपने गौरव और जुनून के रूप में लिया और अब 23 साल की सेवा पूरी करने के बाद वॉलेंटरी रिटायरमेंट चाहती हैं।

गौरतलब है कि आईपीएस भारती अरोड़ा कई मामलों में सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने सैल 2007 में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में अंबाला के पुलिस अधीक्षक के रूप में भाजपा विधायक अनिल विज को गिरफ्तार किया था। उस समय वह काफी सुर्खियों में छाई रहीं। वहीं साल 2015 में अपने वरिष्ठ सहयोगी नवदीप सिंह विर्क के साथ उनका विवाद हुआ जिसे लेकर भी उनकी खूब चर्चा हुई थी।

Exit mobile version