News Room Post

Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी घोषित, इस तारीख को सुनाई जाएगी सजा

haryana cm

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आरोपी घोषित कर चुकी है। अब 26 मई को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। इस खबर के प्रकाश में आने के बाद सियासी गलियारों में बवाल मच चुका है। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। बता दें कि इससे पहले 16 मई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह पूरा मामला काफी पुराना है। ध्यान रहे कि 26 मई 2010 को सीबीआई ने उक्त मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए थे।

ओम प्रकाश चौटाला की संपत्ति दिल्ली और हरियाणा में स्थित है। इससे पहले मुख्यमंत्री की 3 करोड़ से भी अधिक संपत्ति को जब्त किया जा चुका था। बता दें कि इससे पहले ओम प्रकाश चौटाला को 2013 के जेटीबी मामले में आरोपित किया जा चुका था। इससे पहले धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को 10 साल की सजा सुनाई थी। अब यह पूरा मामला क्या  कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version