News Room Post

Delhi: राहुल गांधी के सामने ही भिड़ गए हरियाणा कांग्रेस के नेता, जानिए बंद कमरे में क्या हुआ

rahul gandhi

नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस के नेता किस कदर आपस में भिड़े हुए हैं और गुटबाजी किस तरह हावी है, इसका नजारा शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपनी आंखों से देख लिया। हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक के दौरान ये हालात सामने आए। हरियाणा कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लेकर आपस में भिड़े हुए हैं। फिलहाल कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनकी बिल्कुल नहीं बनती। हुड्डा उन नेताओं में भी हैं, जो कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में भी बदलाव चाहते हैं। कुल मिलाकर इस बैठक में राहुल गांधी के सामने ही ये सब नेता आपस में चिल्लपो करने लगे। राहुल गांधी ने बड़ी मुश्किल से माहौल को खराब होने से बचाया।

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने जैसे ही कहा कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं को मैदान में उतरने की जरूरत है, तो सारे नेता एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने लगे। कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि हुड्डा और उनके साथी नेता सहयोग नहीं देते। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व पर भी आरोप जड़ा की गुहार लगाने के बाद भी किसी ने उनकी मदद नहीं की। बताया जा रहा है कि राहुल के सामने ही शैलजा ने हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हुड्डा ने बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की जंग को मजबूत करने में कभी सहयोग नहीं दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शैलजा की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद हुड्डा ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि शैलजा के आरोप गलत हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी से लड़ने में वो किसी से पीछे नहीं हैं। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस की कमान जाट नेता को देनी चाहिए। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थक जहां अपनी मांगों को फिर से दोहरा रहे हैं, वहीं शैलजा समेत कई नेताओं ने राहुल से साफ कह दिया है कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा।

Exit mobile version