News Room Post

कोरोना काल में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री कर रहे किसानों की चिंता, शुरू की ये योजना

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार निरंतर किसानों की आय बढ़ाने हेतु कार्यरत है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार इजराइल के साथ मिलकर प्रदेश में बागवानी कृषि को बढ़ावा दे रही है। इसकी घोषणा आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की।

इसकी घोषणा करते हुए हरियाणा सीएम ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे फल-सब्जी पर आधारित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी तैयार किए गए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना संकट में किसान परेशान ना हों, इसके लिए खरीद केन्द्रों को बढ़ाने का काम प्रमुखता से किया गया है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में किसानों के हित में एक निर्णय लिया है, जिसके तहत किसान अब कहीं भी और किसी को भी अपनी फसल बेच सकते हैं।

इसके अलावा सीएम ने बताया कि हम एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जिसमें किसान अपने गांव/घर के पास ही अपने खेत की मृदा का परीक्षण करा सकेगा और उसी के हिसाब से फसल बो सकेगा।

Exit mobile version