News Room Post

Haryana: 86 की उम्र में पूर्व CM चौटाला ने पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी में मिले 88 नंबर

chotala

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने 86 की उम्र में फाइनली 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। अंग्रेजी के पेपर (English Paper) में पास होने के साथ ही अब वो 10वीं पास बन हो गए हैं।
चौटाला ने 18 अगस्त को अंग्रेजी विषय का पेपर दिया था जिसके नतीजे राज्य के स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को घोषित किए। चौटाला ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

रोक रखा था 12वीं का परिणाम

ओमप्रकाश चौटाला ने बीते महीने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी लेकिन उनके नतीजे रोक दिए गए थे। क्योंकि उन्होंने दसवीं कक्षा (10 Board Exam) में अंग्रेजी का पेपर पास नहीं किया था। वहीं अब 10वीं के अंग्रेजी का नतीजा जारी होने के बाद उन्हें एक प्रार्थना पत्र शिक्षा बोर्ड को देना होगा। पत्र में इस बात का उन्हें उल्लेख करना होगा कि उनकी 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है तथा उनका 12वीं का लंबित परिणाम भी जारी कर दिया जाए।

वहीं 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड उनका 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। यहां बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसा स्थित आईएस सीनियर सेकंडरी स्कूल में 10वीं ओपन की अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। एक हाथ में दिक्कत होने के कारण उन्हें परीक्षा के दौरान एक राइटर उपलब्ध कराया गया।

Exit mobile version