News Room Post

Nuh Communal Violence: नूंह में सांप्रदायिक हिंसा करने वालों ने बड़ी साजिश रची थी!, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- हो रही गहन जांच

nuh haryana violence 1

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में बड़ी साजिश थी। ये दावा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किया है। अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह शिव मंदिर के पास की पहाड़ियों पर चढ़कर उपद्रवियों ने हिंसा की। मंदिर की चारों तरफ से घेराबंदी कर लाठी और हथियार से हमला किया गया, उसे देखकर साफ हो जाता है कि बड़ा गेमप्लान था। अनिल विज ने कहा कि जांच में इस बारे में सभी खुलासे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हालात सुधरने के बाद इंटरनेट भी नूंह और अन्य जगह शुरू कर दिया जाएगा।

अनिल विज ने नूंह, सोहना और पलवल में हुई हिंसा में सोशल मीडिया हैंडल चलाने वालों का हाथ होने के बारे में कहा कि एक कमेटी इसके लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी से कहा गया है कि वो 21 से 31 जुलाई के बीच सोशल मीडिया पर चले वीडियो और अन्य बातों की जांच करे। अनिल विज ने कहा कि अगर किसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली थी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगाला जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया पर किसी तरह की उत्तेजना फैलाने वाली पोस्ट या वीडियो न डालने और शेयर करने की अपील भी की।

बीती 31 जुलाई की शाम नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर में जब हजारों श्रद्धालु जमा थे, तो उपद्रवियों ने मंदिर को घेरकर और रास्तों पर जमकर हिंसा की थी। पुलिस और आम लोगों की गाड़ियों को फूंक दिया था। हिंसा में हरियाणा के दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान गई। बाद में हिंसा गुरुग्राम के सोहना और पलवल तक फैल गई थी। केंद्रीय बलों को तैनात कर किसी तरह हिंसा पर काबू पाया जा सका था। इस मामले में अब तक 170 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Exit mobile version