News Room Post

Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा का CCTV फुटेज में आया सामने, देखें उपद्रवियों ने कैसे मचाया तांडव

Nuh Violence

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच जमकर बवाल देखने को मिला। दरअसल विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दो समुदाय के लोग एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं नूंह हिंसा की आग धीरे-धीरे आसपास के इलाकों तक फैल चुकी है। एक तरफ जहां नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा हिंसा को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसी बीच नूंह हिंसा का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें सड़क पर उपद्रवी तांडव मचाते हुए दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही सड़कों पर भीड़ पत्थरबाजी कर रहे है।

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि उपद्रवियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ रहे है। हाथों में डंडे लेकर सीसीटीवी फुटेज पर वार करते है ताकि कैमरे में उनकी ये सब नापाक हरकतें रिकॉर्ड नहीं हो पाए। जिसे देखकर पता चलता है कि उपद्रवी कैसे पूरी प्लानिंग के साथ इस हिंसा को भड़काने का काम कर रहे है। वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस अपनी जांच प्रकिया का आगे बढ़ा रही है और उपद्रवियों की पहचान करने में भी जुट गई है।

बता दें कि अभी तक इस पूरे मामले में 16 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। 3 लोगों की जान चले गई है। सुरक्षा के लिहाज से वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को माकूल करने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस को तैनात किया गया है।

Exit mobile version