News Room Post

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस का एक्शन, अब कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार

Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस की तरफ से 2 बार समन किया गया था लेकिन दोनों बार उन्होंने इसे अनदेखा किया और पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे। ऐसे में संभावना पहले से ही थी कि जल्द कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार (Mamman Khan Arrested) किए जा सकते हैं।

Mamman Khan Arrested

नई दिल्ली। नूंह में हुई हुई हिंसा (Nuh Violence) मामले में लगातार हरियाणा पुलिस एक्शन में है। अब हरियाणा पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान (Mamman Khan) पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस की तरफ से 2 बार समन किया गया था लेकिन दोनों बार उन्होंने इसे अनदेखा किया और पुलिस के पास नहीं पहुंचे। ऐसे में संभावना पहले से ही थी कि जल्द कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार (Mamman Khan Arrested) किए जा सकते हैं।

कल हुई मामन खान की गिरफ्तारी

हरियाणा पुलिस ने बीते दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया है। नूंह हिंसा मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। दो बार हरियाणा पुलिस द्वारा खुद के खिलाफ समन जारी करने के बाद भी कांग्रेस विधायक मामन खान पेश नहीं हुए बल्कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के सामने केस ट्रांसफर की अपील दायर कर दी। हरियाणा पुलिस ने भी इस मामले में हाई कोर्ट को जानकारी दी है।

बीते दिन 14 सितंबर को हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि उनके पास कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत है कि उनका हाथ नूंह हिंसा में शामिल है। इस मामले में मामन खान को मुख्य आरोपी बनाया गया है। सरकार का दावा ये भी है कि पुलिस के पास कई फोन कॉल रिकॉर्ड और दूसरे सबूत हैं जिससे ये साफ होता है कि कांग्रेस विधायक मामन खान इस मामले से जुड़े हैं।

कांग्रेस विधायक मामन खान कर रहे हैं ये दावा

नूंह हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए कांग्रेस विधायक मामन खान ने कोर्ट में ये दावा किया हुआ है कि जानबूझकर इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है। सच तो ये ही कि जब ये हिंसा घटी वो यहां थे ही नहीं। मामन खान की ये तरफ से ये भी कहा गया है कि उन्हें तो अब पता चला है कि प्राथमिकी में उनका नाम है। यहां बता दें कि हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिला अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज यहां मम्मन खान को पेश भी किया जाना है।

Exit mobile version