News Room Post

India-UK: क्या भारत ने तोड़ लिए ब्रिटेन के साथ अपने व्यापारिक संबंध? जानिए पूरी सच्चाई

नई दिल्ली। बीते दिनों खबर आई थी कि भारत अब ब्रिटेन उच्यायोग पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले के बाद ब्रिटेन के साथ अपने सभी व्यापारिक रिश्तों को खत्म करने जा रहा है। यही नहीं, खबर यह भी थी कि भारत ब्रिटेन के साथ व्यापारिक वार्ता करने से पीछे हट गया है। इस खबर के प्रकाश में आने के बाद भारत में राजनीति गरम हो गई थी। जिस पर अब भारत की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत द्वारा उन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया है, जिमसें कहा गया था कि भारत ने ब्रिटेन के साथ अपने तमाम व्य़ापारिक रिश्ते खत्म कर लिए हैं। बता दें कि भारत की इस प्रतिक्रिया के बाद भारत में व्यापारिक वर्ग राहत की सांस लेते हुए नजर आ रहे हैं।

उधर, ब्रिटेन ने भी भारत की उक्त प्रतिक्रिया पर मुहर लगाते हुए ऐसी खबरों का खंडन किया है। बता दें कि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए ब्रिटेन के व्यापार विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन और भारत महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे अपने इस बयान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जेम्स क्लेवरली ने उच्चायोग के बाहर हुए खालिस्तानी द्वारा किए गए प्रदर्शन की निंदा की है और सभी शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उधर, उन्होंने आगे कहा कि हम सुरक्षात्मक गतिविधियों की समीक्षा के लिए अनवरत पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। इसके साथ ही इस संदर्भ में अगले 24 घंटे में वार्ता का सिलसिला होने जा रहा है।

अब आगामी दिनों में इस पर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। यह देखने वाली बात होगी। ध्यान रहे कि गत दिनों अमृतपाल के समर्थन में खालिस्तानियों ने ब्रिटेन उच्यायोग के बाहर प्रदर्शन किया था। यही नहीं, इन खालिस्तानी तत्वों ने भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे झंडे को हटाकर खालिस्तानी झंडा भी लगा दिया था, जिस पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

Exit mobile version