News Room Post

Delhi Liquor Scam Case: क्या ईडी की पूरक आरोपपत्र में राघव चड्ढा का भी नाम आया है? AAP नेता ने खुद बताई सच्चाई

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता का नाम सामने आया। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी जिक्र किया गया। सूत्रों के अनुसार, राघव चड्ढा का नाम सिसोदिया के सचिव ने लिया था। जिसके बाद खबर आई कि ईडी के पूरक आरोपपत्र में आप नेता राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है, जिसके बाद कहा जाने लगा कि आगामी दिनों में ईडी दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में राघव चड्ढा से भी पूछताछ कर सकती है। यकीनन, पिछले कुछ दिनों से लगातार जिस तरह से आप नेताओं के नाम दिल्ली शराब घोटाले में आ रहे हैं, उसे लेकर बीजेपी और आप एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। लेकिन, इससे पहले अब राघव चड्ढा का इस पर बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

क्या बोले राघव चड्ढा ?

बता दें कि राघव चड्ढा ने आबकारी घोटाला मामले के पूरक आरोपपत्र में अपना नाम आने की बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि, ‘ईडी द्वारा मुझे एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है, यह बताने वाली खबरें झूठी और दुर्भावनापूर्ण हैं। मैं मीडिया से दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट से बचने और एक स्पष्टीकरण जारी करने का अनुरोध करता हूं, जिसमें विफल रहने पर मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा’। गौरतलब है कि इससे पहले शराब घोटाले को लेकर ईडी ने आप नेताओं के खिलाफ शिकंजा कसा है। आप नेताओं से शराब घोटाले को लेकर सवाल किए गए। ईडी की सप्ली मेंट्री चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आया था।

सनद रहे कि गत दिनों ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से नई आबकारी नीति घोटाला मामले में आठ घंटे की लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं। गत दिनों उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी। अदालत ने कहा था कि उन्हें अगर जमानत दे दी गई, तो वो सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकते हैं। बहरहाल, नई आबकारी नीति मामले को लेकर आप-बीजेपी आमने सामने आ चुकी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version