News Room Post

Delhi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

Harsh Vardhan corona vaccine second dose

दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union health minister Harsh Vardhan) और उनकी पत्नी ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इससे पहले वो मार्च के महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। बता दें कि उन्होंने 2 मार्च को अपनी पत्नी के साथ कोरोना के टीके की पहली खुराक ली थी। उन्होंने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीटूट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

 

अस्पताल की रसीद के अनुसार, 66 वर्षीय मंत्री ने प्राइवेट फैसिलिटी में वैक्सीन के लिए 250 रुपये का भुगतान किया। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क के लिए 150 रुपये और कोविड-19 वैक्सीन शुल्क के लिए 100 रुपये का भुगतान किया।’कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ के अनुमोदन के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश में 6.11 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

सरकार ने कोविड की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतराल को कोविड-19 के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में आठ सप्ताह तक बढ़ा दिया है। हालांकि, यह केवल ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड पर लागू होता है, न कि भारत बायोटेक-आईसीएमआर के कोवैक्सीन के लिए, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिया है।

Exit mobile version