News Room Post

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर, भिड़ंत में एक ही परिवार के 11 लोगों की गई जान

Chhattisgarh Road Accident: भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के पीड़ित सिमगा इलाके के खिलोरा गांव के रहने वाले थे। हादसा बीती रात बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर भाटापारा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास हुआ। कहा जा रहा है कि हादसे के पीड़ित अर्जुनी इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

Chhattisgarh Road Accident

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में बीती रात पिकअप वाहन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के पीड़ित सिमगा इलाके के खिलोरा गांव के रहने वाले थे। हादसा बीती रात बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर भाटापारा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास हुआ। कहा जा रहा है कि हादसे के पीड़ित अर्जुनी इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह से लौटते हुए खमरिया के डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास पिकअप वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 11 लोगों की जान चली गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ में हुए इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है। सीएम बघेल ने ट्वीट बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में बीती रात हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर शोक जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को दुख की घड़ी में हिम्मत रखने के लिए कहा और साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि घटना में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज और जान गंवाने वालों के परिवार वालों को जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version