News Room Post

Odisha Road Accident: ओडिशा में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 10 की मौत

Odisha Road Accident

नई दिल्ली। ओडिशा (Odisha) में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर (Odisha Road Accident) की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हादसा देर रात हुआ। हादसे के दौरान बस में लोग सवार थे। घटना ओडिशा जिले के गंजम जिले में घटी। फिलहाल हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है।

घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश- जिला मिजट्रेट 

ओडिशा जिले के गंजम जिले में हुए इस हादसे को लेकर जिला मिजट्रेट दिव्य ज्योति परिदा ने जानकारी देते हुए कहा, ‘गंजम जिले में हुए इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। घायलों को फौरन इलाज के लिए एमकेजी मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है। जांच की जा रही है कि आखिर हासदा हुआ कैसे। फिलहाल जो हादसे में घायल हुए लोग हैं उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है’।

ओडिशा सरकार ने किया मदद का ऐलान

देर रात हुए इस हादसे को लेकर अब ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार द्वारा मदद का ऐलान किया गया है। सरकार की तरफ से बस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए 30 हजार रुपए के मदद का ऐलान किया है। एसआरसी ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा था, ‘रविवार देर रात हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। 8 लोग हादसे में जो घायल हुए हैं उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, बेरहामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गंजम प्रशासन की देखरेख में इलाज के लिए घायल हुए हर व्यक्ति को 30 हजार रुपए दिए जा रहे हैं’।

Exit mobile version