News Room Post

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कल टूटा था 19 साल का रिकॉर्ड

delhi rain

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Delhi-NCR Rain) का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। तीन दिन से लगातार राजधानी में बारिश हो रही है। गुरुवार को तेज बारिश हो रही है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बुधवार को तेज बरसात से 19 साल का रिकॉर्ड टूटा था। कई सालों बाद एक दिन में सबसे तेज बारिश का रिकॉर्ड बना था।

मूसलाधार बारिश के कारण सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में पानी जमा हो गया था। आज फिर कल जैसे हालात होने की आशंका है। तेज बारिश के कारण मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से बारिश और पानी जना होने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश के बाद पालम इलाके के नज़दीक अंडरपास में जलभराव होने के कारण एक कार पानी में फंस गई।

Exit mobile version