News Room Post

जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों पर CM हेमंत सोरेन का होता है दिमाग खराब, PM मोदी ने दिया ऐसे जवाब

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो भारता माता की जय और जय श्रीराम के नारे को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तेज पलटवार किया गया है। आपको बता दें कि भाजपा ने हेमंत सोरने की इस बयान पर जहां हैरानी जताई है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पलटवार किया है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में हेमंत सोरेन कहते दिखाई दे रहे हैं कि, “जय श्रीराम, जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया है।” इसी बयान पर बिहार के सहरसा में प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि “बिहार को जंगलराज बनाने वालों के साथी, उनके करीबी क्या चाहते हैं, आपको पता है?”

पीएम मोदी ने कहा कि, “वो चाहते हैं, आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं। छठी मैया को पूजने वाली इस धरती पर, जंगलराज के साथी चाहते हैं कि भारत माता की जय के नारे न लगें। वो चाहते हैं, आप जय श्री राम भी न बोलें। बिहार के चुनाव प्रचार में मां भारती का जयकारा करना इन लोगों को रास नहीं आ रहा।”

आपको बता दें कि इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि, “जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे सुन कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दिमाग़ ख़राब हो गया… झारखंड में राजद और कांग्रेस इनके सहयोगी दल है… तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बिहार की जनता को बताना चाहिए क्या इन नारों से उनका भी दिमाग़ ख़राब होता है? ग़ज़ब लोग हैं!”

सोशल मीडिया पर वायरस यह वीडियो 28 सेकंड का है। इसमें हेमंत सोरेन कहते सुने जा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कमल छाप का झंडा लगाते हैं, लेकिन अपनी पार्टी का नाम नहीं बताते हैं। उसकी जगह सिर्फ जय श्री राम, जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं। आखिर यह कौन सी पार्टी है। यह सब सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों के कारण आज झारखंड का पूरा विकास नहीं हो सका है।

Exit mobile version