News Room Post

Jharkhand: अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस DSP और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Jharkhand

नई दिल्ली। झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां रामगढ़ में ATS और अपराधी अमन साहू के गुर्गों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी से एटीएस DSP और रामगढ़ के दारोगा गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें अब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया था सर्च अभियान

बताया जा रहा है कि एटीएस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि अमन साहू के कई गुर्गे पतरातू थाना क्षेत्र के पालू रोड के डादीडीह में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर एटीएस ने सभी को धर-दबोचने के लिए पतरातू थाना पुलिस के साथ मिलकर एक टीम बनाई और इलाके में सर्च अभियान चलाया।

हालांकि जैसे ही इसकी जानकारी अपराधियों को लगी तो उन्होंने पुलिस और एटीएस पर गोलीबारी करना शुरु कर दिया। ATS डीएसपी के पेट में इस दौरान गोली लगी है तो वहीं, पतरातू थाना के दारोगा के पैर में गोली लगी है। पतरातू थाना क्षेत्र के पालू रोड के डादीडीह सरना स्कूल के पास देर रात हुई इस मुठभेड़ में घायल ATS डीएसपी और पतरातू दारोगा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दोनों रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

इधर ATS डीएसपी और पतरातू दारोगा के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद DGP अजय कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इस दौरान DGP अजय कुमार सिंह ने रांची और रामगढ़ पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि अपराधी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं। ऐसे में मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Exit mobile version