News Room Post

UP Assembly Election: इधर BJP को मिला बहुमत, उधर बौखलाए राकेश टिकैत ने भाजपा को लेकर कह दी ये बात

rakesh tikait

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दम भरना भी शुरू कर दिया है। अब तक के सामने आए रूझानों में जहां पंजाब छोड़कर बाकी चारों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला है।


टिकैत का कहना है कि जनता इनसे नाराज है तो इसका कुछ तो असर देखने को मिलेगा ही। एक चैनल से बात करते हुए टिकैत ने कहा, ‘ये चोरी भी करते हैं और बेईमान भी हैं। गुंडे भी हैं। सारी चीजें हैं। हमने यही कहा था कि अपनी मर्जी से वोट करो। जनता नाराज है और कह रही है कि ये नहीं जीतेंगे। कुछ तो असर दिखाई देगा। ये जिला पंचायत चुनाव की तरह बेईमानी करेंगे। ये गिनती शुरू होने से पहले ही कह रहे हैं कि हम ही जीतेंगे।’

403 सीटों पर डाले गए मतों की हो रही गिनती

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था। आखिरी और सांतवां मतदान 7 मार्च को हुआ जिसकी आज गिनती की जा रही है। इससे पहले सातवें चरण के मतदान के खत्म होने के बाद से ही सभी चैनलों अपने-अपने एग्जिट पोल में पार्टियों के भविष्य बता रहे थे। सामने आए ज्यादातर रूझानों में दोबारा योगी सरकार बनती हुई दिखाई गई थी। हालांकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि सूबे में वही सरकार बनाएगी।

Exit mobile version