News Room Post

Big Haul: कोस्ट गार्ड के साथ DRI की बड़ी कार्रवाई, अरब सागर में नाव से 1526 करोड़ की हेरोइन बरामद

file photo heroin

नई दिल्ली। अरब सागर से जांच एजेंसी राजस्व गुप्तचर निदेशालय DRI ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में 218 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत 1526 करोड़ रुपए है। अरब सागर से ड्रग्स की तस्करी की जानकारी डीआरआई को मिली थी। इसके बाद उसने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर ऑपेशन खोजबीन चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप बरामद की गई। डीआरआई के मुताबिक उसे जानकारी मिली थी कि तमिलनाडु के कुछ लोग समुद्र के रास्ते ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। उसने 7 मई से नजर रखनी शुरू की। कोस्ट गार्ड के जहाज सुजीत के जरिए इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया जा सका।

जांच एजेंसी के मुताबिक लक्षद्वीप के पास उसे और कोस्ट गार्ड को दो संदिग्ध नौकाएं दिखीं। इन्हें रोका गया। प्रिंस और लिटिल जीसस नाम की इन नौकाओं की तलाशी लेने पर बड़ी तादाद में हेरोइन बरामद की गई। नौका में सवार सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ कर पता किया जा रहा है कि वे किससे और कहां से ड्रग्स लाते थे। डीआरआई के मुताबिक इस मामले में अभी और लोगों की गिरफ्तारी तय है।

पिछले महीने ही जांच एजेंसी ने 2500 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी। इनको अलग-अलग तरीकों से तस्कर ला रहे थे। 20 अप्रैल को डीआरआई ने गुजरात के कांडला बंदरगाह पर जिप्सम में मिलाकर लाई गई 205 किलो से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की थी। 29 अप्रैल को गुजरात के ही पीपावाव बंदरगाह पर धागों में छिपाई गई 396 किलो ड्रग्स मिली थी। 10 मई को दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो से 62 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। एक साल की बात करें, तो डीआरआई ने अप्रैल 2021 से अब तक 26000 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है।

Exit mobile version