News Room Post

दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा, जैश-ए-मुहम्मद के 3 आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारत में घुसे

नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसियों को राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश का पता चला है। मिली जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी में खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के 3 आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारत में घुस चुके हैं। ये आतंकी दिल्ली में कोई किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि उनके निशाने पर राजधानी दिल्ली और कई वीवीआइपी लोग हैं। इसके साथ ये तीनों आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण स्थलों को भी अपना निशाने बना सकते हैं। भारत में तबाही मचाने मकसद से घुसे जैश-ए-मुहम्मद के इन तीन आतंकियों के नाम गुलजान, जुमान खान और शकील अहमद बताए जा रहे हैं। तीनों जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के करीबी हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद भारत में बड़ी तबाही का प्लान बना रहा है। ये तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर के सियालकोट सेक्टर के रास्ते से भारत में घुसे हैं और तीनों के पास अफगानिस्तान पहचान के दस्तावेज हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 2 कश्मीरी इन तीनों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी ​के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में घुसने के लिए ये आतंकी बस, कार और टैक्सी का सहारा ले सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को यह इनपुट भी मिला है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं। इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस के आलाधिकारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि अगले कुछ महीने दिवाली समेत कई त्योहार पड़ेंगे, ऐसे में आतंकी भीड़ को निशाना बना सकते हैं।

इससे पहले जून महीने में भी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया था। तब जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में 4 से 5 आतंकी घुसे हैं। इसके बाद से लगातार दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है।

Exit mobile version