News Room Post

Hijab Row: सियासी रंग में रंगा हिजाब विवाद, यूपी में BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, ड्रेस कोड लागू करने की मांग

नई दिल्ली। कर्नाटक से उपजा हिजाब विवाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में अपना असर दिखा रहा है। चुनावी माहौल के बीच हिजाब विवाद का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। जहां हिजाब को राजनीति रंग देकर पार्टियां मुद्दे को भुनाने का मौका नहीं छोड़ रही हैं। हिजाब विवाद की आड़ में पार्टियां अपना उल्लू सीधा करने में लगी हैं। हिजाब अब धर्म से हटकर राजनीति का मामला बन गया है। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नया फरमान जारी किया है जिसमें लोगों को हिजाब,बुर्का और टोपी पहनकर नहीं आने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यकर्ताओं ने खुलेआम लोगों को धमकी दी है।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जारी किया तुगलकी फरमान

दरअसल मामला अलीगढ़ का है जहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विरोध भी ऐसा कि अल्टीमेटम जारी करते हुए सीधे तौर पर हिजाब, बुर्का और टोपी पर बैन लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार हमारी है पुलिस हमारी है शिक्षा संस्थानों में बुर्का टोपी और हिजाब पहनकर प्रवेश किया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में हिजाब बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संस्थान में बीते काफी दिनों से बुर्का, हिजाब बैन करने की मांग उठ रही थी।

अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में बुर्का बैन

अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में बीते दिनों भगवा रंग ओढ़ कर बुर्का बैन कर ड्रेस कोड लागू करने की मांग की गई थी। विरोध कर रहे छात्रों ने कॉलेज के  प्रॉक्टर को मामले पर एक ज्ञापन भी सौंपा था। हालांकि अब कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में बुर्का बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

जिसके बाद छात्र भी इस नोटिस को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। छात्र कॉलेज के फैसले से खुश हैं। उनका कहना है कि कॉलेज में एक ड्रेस कोड होना ही चाहिए।

Exit mobile version