News Room Post

Bhopal: बीच सड़क पर हिजाब गर्ल की दबंगई, पुलिस के सामने ही जड़ दिया थप्पड़ (वीडियो)

hijab vivad

नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों की फेहरिस्त में शुमार हैं, तब तो शायद ही ऐसा होगा कि आपकी नजर उस वीडियो पर नहीं गई होगी, जिसमें हिजाब वाली लड़की कुछ युवकों के जय श्री राम के नारे के प्रतिरोध में अल्लाह हू अकबर के नारे लगाती हुई नजर आ रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद महजब के नाम पर अपनी सियासी रोटियां सेंकने की फितरत रखने वाले लोगों ने पल भर में उसके नाम तारीफों के कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए। किसी ने कुछ तो किसी ने कुछ कहा। मुस्लिम तुष्टिकरण के सहारे अपनी सियासी दुकान चलाने वाले सियासतदानों ने उस लड़की से संपर्क तक करना शुरू कर दिया। किसी ने उसे शेरनी तो किसी ने उसे महिला सशक्तिकरण की बानगी करार दिया। एआईएमआईएम के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने तो उस लड़की के नाम तारीफों की दरिया ही बहा दी थी, जिसमें न महज हिंदुस्तानी सियासतदानों, बल्कि पाकिस्तान भी गोता लगाने पर आमादा हो गया, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने उसे खूब खरी खोटी सनाई। अब आपको तो पता ही होगा कि यह सब कुछ कर्नाटक के उड्डपी जिले में स्थित एक कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुए विवाद का नतीजा है। तो इतना सब कुछ पढ़ने के आप सोच रहे होंगे कि ये सब तो हमें पता ही है, तो आप हमें आज इस रिपोर्ट में क्या नया बताने जा रहे हैं कि इतनी लंबी चौड़ी भूमिका की दरिया बहा दी।

तो हम आपको यह सब इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिजाब पहनी हुई लड़की ने ऐसी दबंगई दिखाई, जिसे देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। उस लड़की ने पुलिस के सामने ही एक युवक को जोरदार तमाचा जड़ दिया और पुलिस की बेबसी देखिए कि पूरे देश की कानून-व्यवस्था को महफूज रखने की जिम्मेदारी अपने कांधे पर उठाने वाले पुलिसकर्मी इस कदर मूकदर्शक बने रहे कि मानो वो यह सब किसी रूपहले पर्दे पर चल रहा कोई फिल्मी दृश्य हो। बता दें कि यह पूरी घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, अब सवाल पूछे जा रहे हैं कि वे सियासतदान जो ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने वाली लड़की को शेरनी बताने से नहीं थक रहे थे, वो अब पुलिस के सामने युवक को थप्पड़ मारने वाली ‘हिजाब गर्ल’ की दबंगई को क्या नाम देंगे। क्या अपनी सियासत चमकाने के लिए ये तथाकथित सियासी सूरमा इस लड़की के नाम भी तारीफों के कसीदे पढ़ेंगे या इसकी भत्सर्ना करने की जहमत उठाएंगे। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, अगर हिजाब विवाद की बात करें, तो ये दिन व दिन तूल ही पकड़ता जा रहा है। फिलहाल, यह मसला कोर्ट में विचाराधीन है। अब ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version