News Room Post

Hijab Controversy: देश में बैन हो सकता है हिजाब!, बीजेपी सांसद की मांग के बाद अटकलें तेज

Karnatakas-hijab-controversy-reached-Mumbai-controversy-over-ban-on-burqa-hijab

नई दिल्ली। कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुए विवाद की गुंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही है। अलग-अलग राज्यों में इस हिजाब विवाद को लेकर प्रदर्शन भी देखने को मिला। देश में इस वक्त विधानसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में राजनीतिक दल इस मुद्दें को राजनीतिक रंग देकर अपनी राजनीतिक खास चमकाने में लगे हुए हैं। बुर्खे और हिजाब पर जारी इस गुत्थम-गुत्थी के बीच अब यूपी के उन्नाव से भाजतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने ऐसी मांग कर दी है जिसपर बवाल मचना तय है।दरअसल, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए। हिजाब को बैन कराने की मांग के साथ ही साक्षी महाराज ने विपक्ष पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि विपक्ष इसे यूपी चुनाव में लेकर आया है।


उन्नाव के गदन खेरा प्राथमिक स्कूल में वोट डालने के बाद साक्षी महाराज ने कहा, ”विपक्ष हिजाब मुद्दे को चुनाव में लेकर आया है। यह नियम (यूनिफॉर्म के लिए) कर्नाटक में बनाया गया था, लोगों ने इसके जवाब में (विवाद) किया। लेकिन मैं मानता हूं कि एक कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए।”

बीजेपी की जीत का किया दावा

बीजेपी की जीत का दावा करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ”बीजेपी उन्नाव में सभी 6 सीटें जीतेगी। मैंने जो प्रचार किया है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सीएम योगी 2017 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि सीटों की संख्या 350 तक जा सकती है।”

चौथे चरण की वोटिंग जारी

आज बुधवार को उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदाता पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, राय बरेली, हरदोई, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। हालांकि बसपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं लेकिन इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है। सात चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को नतीजें जारी होंगे जिससे प्रदेश की सत्ता पर कौन विराजमान होगा इसका चेहरा साफ हो जाएगा।

Exit mobile version