News Room Post

Himachal Elections : टिकट मिला और सिर्फ 36 घण्टे के भीतर छिन भी गया, निर्दलीय लड़ने का फैसला कर BJP की इंदिरा ने कर दी बगावत

चंबा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा को चंबा विधानसभा सीट से झटका लगा है। यहां पर टिकट बदलने के बाद पार्टी हाई कमान के फैसले से नाराज चल रहीं इंदिरा कपूर ने मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी नीलम नय्यर की चुनावी मुश्किलें बढ़ना तय है। आपको बता दें कि नामांकन का पर्चा भरने के बाद चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंदिरा कपूर ने कहा कि पार्टी द्वारा किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं जाएगा। क्योंकि इस बात का मुझे मुझे पूरा भरोसा है कि चंबा की जनता भारी मतों से विजयी बनाकर मुझे विधानसभा में भेजेगी। विधायक बनने के बाद चंबा के विकास कार्यों को और भी तीव्र गति से आगे बढाने का प्रयास करूंगी।

आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्र चंबा से भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी प्रत्याशी को बदलकर बड़ा निर्णय लिया था। हिमाचल बीजेपी संगठन ने पहली सूची में चंबा सीट के लिए घोषित इंदिरा कपूर की जगह पर अब नीलम नय्यर को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन बीजेपी हाईकमान की मानें तो ये फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इंदिरा कपूर के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं जो पार्टी की छवि को खराब कर सकते हैं। इसके बाद से इंदिरा पार्टी से खफा चल रही थीं।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने चंबा विधानसभा क्षेत्र से बड़ा बदलाव करते हुए मौजूदा विधायक पवन नैयर की टिकट काट दी थी। जिसके बाद पार्टी की ओर से इस बार पवन नैयर की जगह पार्टी की ओर से पहली सूची में इंदिरा कपूर के नाम पर मुहर लगाई गई थी। लेकिन क्योंकि बताया जा रहा है कि इंदिरा कपूर के खिलाफ न्यायालय में भ्रष्टाचार का एक मामला चल रहा था, इसलिए बीजेपी संगठन को उनका टिकट बदलना पड़ा है। इंदिरा कपूर की जगह भाजपा के ही मौजूदा विधायक पवन नैयर की पत्नी नीलम नैयर अब इस सीट पर उतारा गया है।

आपको बता दें कि चंबा विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के अंतर्गत आती है। 2017 में चंबा में कुल 49.33 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से पवन नैयर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नीरज नय्यर को 1879 वोटों के मार्जिन से हराया था। लेकिन अब इंदिरा कपूर के बगावती सुर बीजेपी के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version