News Room Post

Himachal Landslide: हिमाचल के सिरमौर में खिसका पूरा पहाड़, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

Himachal_landslide

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा कहर पहाड़ी इलाकों को भूगतना पड़ रहा है। खासकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से नुकसान की खबरें एक के बाद एक सामने आ रही है। कई जगहों पर बादल फटने की घटना देखने को मिली थी जिससे जानमाल को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपका दिल दहला देगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कामरौ तहसील का है। जहां पर भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से पूरा का पूरा पहाड़ ही खिसक गया। पहाड़ दरकने से पूरा हाइवे ही साफ हो गया। इस पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे-707 के साफ होने के बाद से लंबा जाम देखने को मिल रहा है। ये हाईवे चंडीगढ़ को देहरादून से जोड़ता है। इस दौरान किसी ने पहाड़ खिसकने का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को राजस्थान के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थीओ। विभाग ने इसे लेकर ‘रेड अलर्ट’ भी जारी किया था। विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अनेकों हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version